Geneva Convention
जेनेवा कन्वेंशन
चर्चा में क्यों
> मिग 21 के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान के हिरासत में रहने से जेनेवा कन्वेंशन चर्चा में हे।
> भारत ने अभिंनदन की वापसी के लिए दिया कन्वेंशन का हवाला
क्या हे जेनेवा अभिसमय?
> 1864 में युद्ध के समय घायलों की मदद करने के लिए रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी ट्यूनेट के प्रयासों के बाद हुई थी जेनेवा अभिसमय की स्थापना
> यह अभिसमय 1864 और 1949 के बिच जेनेवा में संपन्न सधियो की एक श्रृंखला हे।
> इसके अंतर्गत 4 जेनेवा कन्वेंशन और 3 प्रोटोकॉल हे शामिल
> अभिसमय के प्रावधान शांतिपूर्ण कल, घोषित युद्ध और संघर्ष (ऐसी परिस्थिति जिसे युद्ध घोषित न किया गया हो) की स्थिति में होता हे लागु.
क्या हे उद्देश्य ?
> घायल और बीमार सैनिक के उपचार के लिए उन्हें सभी स्तर पर प्रतिरक्षा प्रदान करना
> ऐसे सभी सैनिक के साथ निष्पक्ष व्यवहार और उपचार
> घायल को सहायता प्रदान करने वाले नागरिक की सुरक्षा
अन्य तथ्य
> तीसरे जेनेवा सम्मेलन (1949) के अनुच्छेद 13 के अनुसार युद्ध के कैदियों (PoW) के साथ हर समय मानवीय व्यवहार करना चाहिए
> बंदी बनाने वाले पक्ष ध्वरा किसी भी गैरकानूनी कार्य या चूक के कारन मोत या उसकी हिरासत में युद्ध बंदी के स्वास्थ को गंभीर रूप से खतरे में डालना मना हे , ऐसा न होने पर उसे वर्तमान कन्वेंशन का एक गंभीर उल्लंघन मना जाएगा
> तीसरे जेनेवा सम्मेलन (1949) के अनुच्छेद 118 के अनुसार युद्ध के कैदियों को सक्रीय युद्ध के समाप्ति के बाद बिना देरी के रिहा किये जाने का हे प्रावधान
> 27 मई 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान मिग 27 उड़ने वाले कमांडर कबम्प्टी नचिकेता को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था जिन्हे उसी वर्ष भारत को सौप दिया गया
0 Comments:
Post a Comment