Galileo Galilei biography in hindi ! एस्टेफेनिया वेंगेर (Estefania Wenger) द्वारा गैलीलियो गैलीली की जीवनी ~ Mjgyaan

Monday, October 25, 2021

Galileo Galilei biography in hindi ! एस्टेफेनिया वेंगेर (Estefania Wenger) द्वारा गैलीलियो गैलीली की जीवनी

galileo galilei background and personality गैलीलियो गैलीली पृष्ठभूमि

गैलीलियो का जन्म कब हुआ था : 15 February 1564 

गैलीलियो का पूरा नाम  : गैलीलियो गैलिली (१५ फरवरी, १५६५ - ) इटली के वैज्ञानिक थे।

नागरिकता : गैलीलियो इटली का निवासी था 

Galileo Galilei Books गैलीलियो गैलीली पुस्तकें : ला बालनसिटा (la balancitta), डे मोटू ( de motu ),  The starry messenger  

गैलीलियो के जीवन और वैज्ञानिक खोज के बारे में पता करें और व्यक्तित्व

आज हम बात करने वाले हे गैलिलियो गैलिली  की।  हम सब जानते हे की गैलिलियो गैलिली  का साइंस  फिल्ड में क्या योगदान रहा हे , लेकिन ऐ सफर गैलिलियो के लिए इतना आसान नहीं रहा। माना जाते हे की सर इसाक  न्यूटन को गैलिलियो का पुनः जन्म भी कहा जाते हे। 

गैलिलियो ने पहलीबार टेलिस्कोप का अविष्कार किया। He was the first person to use telescope to study planets,the sun and the moon Galileo Galilei Edmund Halley Pythagoras Other (वह ग्रहों, सूर्य और चंद्रमा का अध्ययन करने के लिए दूरबीन का उपयोग करने वाले पहले व्यक्ति थे गैलीलियो गैलीली एडमंड हैली पाइथागोरस अन्य), उस समय चर्च का बोल बाला ज्यादा था कोई भी व्यक्ति चर्च के खिलाफ नहीं बोलता था अगर ऐसा करता तो उसको सजा दी जाती थी। 

गैलिलियो को जन्म 1564 में इटली के पीसा शहर में हुआ था।  उस वक्त यूरोप में हालत बद से बत्तर हो गए थे अंधविश्वास  अपनी चरम पर था और प्लेग  महामारी भी फैली हुई थी। 


शिक्षा (Galileo Galilei Education)

गैलिलियो के शरुआती  10  साल अपने परिवास के साथ पीसा में ही बिता।  गलियों को बचपन से ही मैथ्स और साइंस में रूचि  थी, लेकिन पिताजी चाहते थे की बेटा  मेडिकल करे और फॅमिली की मदद करे।  इसलिए महज 11  साल की उम्र में गैलीलियो को वलोम्ब्रोसा (vallombrosa) में स्थित  एक जेसुइट मठ (jesuit monastery)  गया। ये जगह गैलिलियो को इतनी  पसंद आयी की उन्होंने यहाँ  सन्यासी बनने  का फैसला किया। जब ए बात पिताजी को पता चली तो गैलिलियो को वापस बुला लिया । देखते  देखते गैलीलियो अब बड़े हो चुके थे पिता की आज्ञा के अनुसार उन्होंने मेडिकल में पढाई शुरू कर दी।  लेकिन गैलिलियो का मेडिसन में दिल नहीं लगता था।  

साल 1556  में गैलीलियो vallombrosa में पढ़ाया करते थे जहा  पुस्तक "ला बालनसिटा"(la balancitta) लिखी। इस किताब के बाद गैलिलियो अपने एम्बिशन को लेकर और भी ज्यादा सिरियस  हो गए।  बहुत ही जल्दी गैलिलियो की किस्मत उनकी जिंदगी में  बदलाव  लाने  वाली थी। लिटरेचर में दिये गये  लेक्चर ने उन्हें  फेमस बना दिया था।  उस वक्त गैलिलियो को ख्याति इतनी ज्यादा हो  गयी थी की जिस यूनिवर्सिटी  से वह एजुकेशन पूरी नहीं कर पाए थे उसी  यूनिवर्सिटी से उन्हें 3  साल  का अपॉइंटमेंट का ऑफर दिया गया था।  इन 3  सालो में गैलिलियो ने अपनी दूसरी पुस्तक डे मोटू ( de motu ) लिखी जो थ्योरी ऑफ़ मोशन पर आधारित थी। 

पिता की मृत्य के बाद परिवार की जवाबदारी गैलिलियो के सर पे आ गई थी। समय बीतता गया पादुआ  में  बिताये हुए 18  साल  गैलिलियो की जिंदगी में सबसे मुश्किल वक्त मे से एक बन गए थे।  दिन प्रति दिन गैलिलियो कर्ज के चंगुल में फस ते ही जा रहे थे।  तब गैलिलियो को एक ख्याल आया की क्यो ना में कुछ खोज करू जिसकी वज़ह में मुझे कुछ पैसे मिल जाये।  बढ़ी मुश्किलों के बाद गैलिलियो  ने रूडीमेंटरी थर्मोमीटर का अविष्कार किया, लेकिन कोई सफल ता नहीं मिली।   लेकिन गैलिलियो ने हार नहीं मानी  गैलीलियो ने मिलिट्री कंपास का अविष्कार किया गैलिलियो को उससे काफी फायदा हुआ। 


galileo galilei inventions गैलीलियो गैलीली आविष्कार  

  • Galileo's telescope
  •  रूडीमेंटरी थर्मोमीटर
  • Celatone
  • Galileo's proportional compass (मिलिट्री कंपास)
  • Galileo's micrometer (गैलीलियो माइक्रोमीटर)
  • Galileo's escapement

गैलीलियो ने क्या खोजा था?
  • चंद्रमा पर क्रेटर और पहाड़
  • The phases of Venus (शुक्र के चरण)
  •  Jupiter’s moons
  • आकाशगंगा के सितारे


गैलीलियो का निजी जीवन (Galileo Galilei Married Life)

अपने अविष्कार में मस्त गैलिलियो ने कभी शादी  नहीं की , लेकिन पाडुआ में समय बिताते वक्त मैरीना  गामबा (marina gamba)  से प्यार हो गया।  गैलिलियो और मैरीना एक दूसरे से बहोत प्यार करते थे, पेसो की तंगी से उन्होंने सदी नहीं की थी लेकिन मैरीना  ने 3  बच्चो को जन्म दिया था। जब गैलिलियो की  माँ गैलिलियो को मिलने गयी तब वो चौक गई क्योकि गैलीलियो को एक फादर का दर्जा दिया गया था।  उस ज़माने में जो लोग अपने बच्चे की देखभाल में सक्षम नहीं होते  बच्चो को चर्च के हवाले सोप देते थे दुर्भाग्यवश गैलिलियो ने भी ऐसा ही किया। 

आकाश का निरीक्षण के लिए टेलीस्कोप बनाया (Galileo Galilei Telescope)

समय बीतता गया उस वक्त  गैलिलिओ को एक चौकाने वाली खबर मिली की हेंस लिपरशी (Hans Lippershey) एक अद्भुत आविष्कार किया हे  जिसे लोग spyglass बुला रहे हे जी हा  यह आविष्कार टेलिस्कोप का था।  महज 24 घंटो  में गैलीलियो ने spyglass को तैयार कर दिया हैरानी की बात यह हे की गैलीलियो के spyglass  के बारे में सिर्फ सुना ही  था।  

टेलिस्कोप की खोज से पहले सबको लगता था की चंद्रमा  की सतह स्मूथ है, लेकिन ये  भ्रम जल्द ही टूटने वाला था।  गैलिलियो ने साबित किया की चंद्र की सतह स्मूथ नहीं बल्कि बहुत ही खुरदरी हे। 

गैलिलियो ने  टेलिस्कोप को और ज्यादा आधुनिक बना दिया और एक दिन गैलिलियो ने जुपिटर गृह के 3 बड़े चंद्रमा  को देखा। गैलिलियो ने उन्हें मेडिसन स्टार नाम दिया। In January 1610, Italian astronomer Galileo Galilei discovered four of Jupiter's moons — now called Io, Europa, Ganymede and Callisto. 

गैलिलियो अब जिस ऑप्जेर्वेशन करने वाले थे जिससे उनकी मुसीबत और बढ़ने वाली थी।  गैलिलियो ने अपनी  ओब्जेर्वेशन में ऐ साबित किया की हमारा एअर्थ (earth) सेंटर में नहीं हे बल्कि सारे प्लानेट sun (सूर्य) का चक्कर लगा रहे हे।  चर्च प्लेनेट अर्थ की थिओरी पर भरोसा करता था इसकी वजह से गैलिलियो की ऐ थ्योरी पर चर्च भरोसा नहीं करता था। 

इतनी  सारी कंट्रोवर्सीज के बाद गैलिलियो ने अपनी सारी ऑब्जर्वेशन को एक किताब यानि the starry messenger में छाप  दिया। इस किताब की सफलता के बाद अब गैलिलियो एक पब्लिक फिगर बन गए थे।  

गिरफ्तारी (Galileo Galilei Arrest)

गैलिलियो अब चर्च की नजरो में किसी शूल की तरह चुभ रहे थे।  अपनी दलील पेस करते हुए गैलिलियो ने कहा की " वह कभी बाइबिल या चर्च खिलाफ कभी नहीं थे और नहीं कभी होंगे"

चर्च ने गैलिलियो पर मुक़दमा चलाया और उनको सजा दी गई लेकिन उन्हें दुसरो कैदिओ की तरह नहीं बल्कि अपने ही घर में रहने की इजाजत दी गई थी। 

मृत्यु (Galileo Galilei Death) - 8 January 1642

समय के साथ गैलिलियो की उम्र बढ़ती जा रही थी गैलिलियो बीमार होते जा रहे थे गैलिलियो कमजोर पड़ रहे थे और अब 72  वर्ष के होते होते गैलिलियो अब पूरी तरह नेत्र हिन् हो चुके थे। सं 1642  में द  लीजेंड ऑफ़ गैलिलियो गैलीली की मोत हुई। 

गैलिलियो की  मोत के बाद ठीक उसी साल डी रेवुलेशनरी सर इसाक न्यूटन का जन्म हुआ। 

Interesting facts about Galileo गैलीलियो के बारे में  बातें जो आप नहीं जानते होंगे

1. वह एक कॉलेज ड्रॉपआउट था।
2. उन्होंने दूरबीन का आविष्कार नहीं किया
3. उनकी बेटियां नन थीं।
4. गैलीलियो को रोमन न्यायिक जांच द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी
5. उनकी मध्यमा अंगुली एक संग्रहालय में प्रदर्शित है
6. नासा ने उनके लिए एक अंतरिक्ष यान का नाम रखा

Galileo Galilei quotes hindi

> the bible shows the way to go to heaven, not the way the heavens go

“I have never met a man so ignorant that I couldn't learn something from him.” ("मैं इतने अज्ञानी व्यक्ति से कभी नहीं मिला कि मैं उससे कुछ सीख न सका।")

>“I do not feel obliged to believe that the same God who has endowed us with sense, reason, and intellect has intended us to forgo their use.” ("मैं यह मानने के लिए बाध्य महसूस नहीं करता कि उसी ईश्वर ने हमें ज्ञान, तर्क और बुद्धि के साथ संपन्न किया है, जिसने हमें उनके उपयोग को त्यागने का इरादा किया है।")

“You cannot teach a man anything, you can only help him find it within himself.” ("आप एक आदमी को कुछ भी नहीं सिखा सकते, आप केवल उसे अपने भीतर खोजने में मदद कर सकते हैं।")





0 Comments:

Post a Comment

TheyaVue Reviews : Vegetables for eyesight improvement

LeanBiome : weight loss products

Popular Posts

Blog Archive

Categories

Followers