Smith and Warner return to IPL
IPL 12 / स्मिथ के अनुभव, जोश और रन की भूख से लाभ - शेन वॉर्न
Smith |
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीवे स्मिथ रविवार को जयपुर में अपनी टीम के साथ राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया लौटने की इच्छा रखने वाले स्मिथ से अच्छा प्रदसन करने की उम्मीद हे। IPL हिस्सा लेने के लिए डेविड वॉर्नर भी उनके साथ भारत पहुंचे हे।
राजस्थान टीम के ब्रांड एम्बेसेडर सेन वॉर्न स्मिथ की प्रतिभा पर भरोसा करते हे। वॉर्न ने कहा 'स्मिथ के अनुभव , रन के लिए जनून और जनून से टीम को फायदा होगा। मुझे कोई संदेह नहीं हे की स्मिथ और वॉर्नर अपना सर्वश्रेठ प्रदशन करेंगे।'
दोनों ने दुबई में ऑस्टेलिया टीम का दोर्रा किया।
भारत आने से पहले , स्मिथ और वॉर्नर ने कोच जस्टिन लेगर को बुलाने के लिए ऑस्टेलिया टीम के साथ समय बिताया। दो नो IPL टूर्नामेंट महत्वपूर्ण साबित होंगे क्योकि उन्हें विश्व कप से पहले प्रतियोगिता में खेलना हे। दोनों पर प्रतिबन्ध 28 मार्च को समाप्त होगा।
स्मिथ क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हे: वॉर्न
वॉर्न ने कहा की स्मिथ क्रिकेट खेलने के लिए खुश हे। वह खेल से प्यार करता हे और उसमे ख़िताब रखता हे। मुझे भरोसा हे की उनकी भूख कम नहीं हे। स्मिथ और वॉर्नर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हे। और मुझे आशा हे वो IPL में अच्छा प्रदसन करेगे।
0 Comments:
Post a Comment